Samantha Ruth Prabhu हटवा रही हैं अपना टैटू, पूर्व पति नागा चैतन्य से है जिसका कनेक्शन?

सामंथा रूथ प्रभु ने अपने नवीनतम फोटो डंप में अपनी कुछ मजेदार तस्वीरें पोस्ट की हैं

सामंथा की शराब पीते हुए तस्वीर में उनका टैटू फीका पड़ता हुआ दिख रहा है

यह वही टैटू है जो सामंथा ने अपने पति नागा चैतन्य के साथ अपनी कलाई पर बनवाया था

सामंथा ने पहले नागा चैतन्य के साथ अपने मैचिंग टैटू का मतलब शेयर किया था

उन्होंने बताया था कि उनके टैटू का मतलब 'अपनी खुद की वास्तविकता बनाएं' है

अभिनेत्री ने उस समय कहा था कि चाय और उन्होंने इसे साथ में बनवाया, इसलिए यह उनके लिए वाकई खास है

सामंथा और नागा चैतन्य ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद 2017 में शादी की और 2021 में उनका तलाक हो गया

Selena Gomez को प्रोम पर लेकर गए उनके मंगेतर Benny Blanco

Abir Gulaal के बायकॉट के बीच Vaani Kapoor ने पहलगाम हमले पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड हस्तियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

Webstories.prabhasakshi.com Home