Samantha Ruth Prabhu हटवा रही हैं अपना टैटू, पूर्व पति नागा चैतन्य से है जिसका कनेक्शन?

सामंथा रूथ प्रभु ने अपने नवीनतम फोटो डंप में अपनी कुछ मजेदार तस्वीरें पोस्ट की हैं

सामंथा की शराब पीते हुए तस्वीर में उनका टैटू फीका पड़ता हुआ दिख रहा है

यह वही टैटू है जो सामंथा ने अपने पति नागा चैतन्य के साथ अपनी कलाई पर बनवाया था

सामंथा ने पहले नागा चैतन्य के साथ अपने मैचिंग टैटू का मतलब शेयर किया था

उन्होंने बताया था कि उनके टैटू का मतलब 'अपनी खुद की वास्तविकता बनाएं' है

अभिनेत्री ने उस समय कहा था कि चाय और उन्होंने इसे साथ में बनवाया, इसलिए यह उनके लिए वाकई खास है

सामंथा और नागा चैतन्य ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद 2017 में शादी की और 2021 में उनका तलाक हो गया

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं Manav Kaul, हिमालय में शूट करेंगे फिल्म

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home