Salman Khan का नया गाना You Are Mine रिलीज, फैंस को नहीं आया पसंद

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नया गाना 'यू आर माइन' रिलीज हो गया है

अभिनेता ने अपने इस नए गाने, जिसे उन्होंने लिखा और गाया है, को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया

रिलीज के बाद से अभिनेता और उनके इस गाने की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है

गाने में एक रैप भी है, जिसे सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने गाया है

सलमान के प्रशंसक भी उनके नए गाने से बहुत प्रभावित नहीं हुए हैं

अभिनेता के एक प्रशंसक ने उनसे सवाल किया, 'भाई आपका वफादार प्रशंसक लेकिन यार आप किया कर रहे हैं'

सलमान इससे पहले मैं हूं हीरो तेरा और हैंगओवर जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Webstories.prabhasakshi.com Home