Salman Khan का नया गाना You Are Mine रिलीज, फैंस को नहीं आया पसंद

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नया गाना 'यू आर माइन' रिलीज हो गया है

अभिनेता ने अपने इस नए गाने, जिसे उन्होंने लिखा और गाया है, को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया

रिलीज के बाद से अभिनेता और उनके इस गाने की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है

गाने में एक रैप भी है, जिसे सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने गाया है

सलमान के प्रशंसक भी उनके नए गाने से बहुत प्रभावित नहीं हुए हैं

अभिनेता के एक प्रशंसक ने उनसे सवाल किया, 'भाई आपका वफादार प्रशंसक लेकिन यार आप किया कर रहे हैं'

सलमान इससे पहले मैं हूं हीरो तेरा और हैंगओवर जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं

Aishwarya Rai के इतने दीवाने थे Salman Khan, दीवार पर पटक देते थे अपना सिर

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

Webstories.prabhasakshi.com Home