Galwan के बाद पहली बार चीन पहुंचे S Jaishankar

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने सिंगापुर दौरे के बाद चीन की यात्रा पर पहुंचे

चीन के बीजिंग पहुंचकर जयशंकर ने यहां के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की

जयशंकर ने बताया कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार हुआ, उम्मीद है कि मेरी इस यात्रा के दौरान बातचीत सकारात्मक बनी रहेगी

इसके बाद जयशंकर ने बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव से भी मुलाकात की

इस दौरान दोनों ने संगठन की भूमिका, महत्व और इसके कामकाज को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की

जयशंकर का तियानजिन में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने और कई द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है

एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद की 25वीं बैठक इस वर्ष के अंत में तियानजिन में होने वाली है

प्रधानमंत्री Narendra Modi की जापान यात्रा, टोक्यो में क्या हो रहा है?

स्ट्रीमर Jean Pormanove की मौत ने सबको चौंकाया

नफरत या प्यार, Donald Trump के बारे में क्या है Sunny Leone की राय?

Webstories.prabhasakshi.com Home