बांग्लादेश में जारी सियासी संकट को लेकर S Jaishankar ने सर्वदलीय बैठक को किया संबोधित

बांग्लादेश में जारी सियासी उठापटक को लेकर संसद भवन में आयोजित हुई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी दलों को संबोधित किया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित देश बांग्लादेश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि 12,000-13,000 भारतीयों को निकालने की जरूरत पड़े।

जयशंकर ने कहा कि सरकार शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण गिरने के बाद बांग्लादेश में स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।

बैठक में एनडीए के सभी सहयोगी और दोनों सदनों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अधिकांश विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया।

मंत्री ने कहा कि विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर करीब 8,000 भारतीय, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं, भारत लौट आए हैं।

जयशंकर ने कहा कि सरकार ने हसीना के साथ संक्षिप्त चर्चा की, जिन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत भाग गईं।

बांग्लादेश में भारत विरोधी भावना के बारे में उन्होंने कहा, "यह कुछ जगहों पर देखा गया है, लेकिन जो भी सरकार आएगी, वह भारत के साथ अच्छा व्यवहार करेगी।"

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

अमित शाह ने की सीआरपीएफ की जमकर सराहना

Webstories.prabhasakshi.com Home