रूस ने किया 'अभेद्य' परमाणु क्रूज मिसाइल 'बुरेवेस्टनिक' का सफल परीक्षण

रूस ने अपनी परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल बुरेवेस्टनिक (Burevestnik) का सफल परीक्षण किया है

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अनुसार यह मिसाइल किसी भी मौजूदा या भविष्य की रक्षा प्रणाली को भेदकर निकल सकती है

21 अक्टूबर को हुए इस परीक्षण में मिसाइल ने लगभग 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की और लगभग 15 घंटे तक हवा में रही

रूस के सेनाध्यक्ष जनरल वालेरी गेरासिमोव ने पुतिन को बताया कि यह मिसाइल लगभग अविजेय है...

...क्योंकि इसका मार्ग अनिश्चित होता है और इसकी उड़ान सीमा लगभग असीम है

नाटो (NATO) इसे SSC-X-9 Skyfall नाम से पहचानता है

परमाणु शस्त्रों की होड़ के शांत पड़ चुके अध्याय में यह मिसाइल एक नया पृष्ठ खोलती है

Donald Trump ने Putin से मुलाकात टाली

विकास और कनेक्टिविटी की राह पर भारत-मंगोलिया

चीन पर Donald Trump ने दिया हिला देने वाला बयान

Webstories.prabhasakshi.com Home