Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी Esha Verma ने लगाए बेहद ही गंभीर आरोप

रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने हाल ही में उनपर गंभीर आरोप लगाए

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए ईशा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि रूपाली और अश्विन अब इन आरोपों और टिप्पणियों पर आगे क्या कहेंगे...

...मुझे पता है कि मेरे पिता ने एक्स पर कुछ कहा है, उन्होंने कहा कि रूपाली इसमें शामिल नहीं थी, और यह सबसे बड़ा झूठ है...

...क्योंकि रूपाली ही वह थी जो न्यू जर्सी में मेरे घर आई थी और मेरी माँ के बिस्तर पर सोई थी, वह बिस्तर जिसे मेरे पिता और मां साझा करते थे...

...उसने मुझे और मेरी माँ को शारीरिक, मानसिक, मौखिक और भावनात्मक रूप से बहुत प्रताड़ित किया है

ईशा ने आगे कहा कि यह बहुत बड़ा आघात था जिसे मेरी माँ और मुझे दोनों को सहना पड़ा...

...हमने बहुत कुछ सहा और हमें उतना अनुभव नहीं मिला जितना उन्हें मिला

बेटी का नाम रखने में Deepika Padukone और Ranveer Singh को लग गए थे दो महीने

Met Gala 2025 के ब्लू कार्पेट पर भारतीय सितारों ने बिखेरा जलवा

NCERT विवाद के बीच R Madhavan ने स्कूलों में पढ़ाए जा रहे इतिहास पर उठाए सवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home