Rohit Sharma के टेस्ट में कितनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी, डालें एक नजर
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।
लोग उनके टेस्ट करियर समेत अन्य तरह के रिकॉर्ड्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।
रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं टेस्ट में उन्होंने कितने दोहरे शतक लगाए हैं इसकी जानकारी हम देंगे।
रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के बाद भी रोहित शर्मा 2018-19 तक भारतीय टेस्ट टीम में कभी नियमित नहीं रहे।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 67 मैच खेले जिसकी 116 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
रोहित ने अपने करियर के दौरान 40.58 की औसत और 57.06 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4301 रन बनाए।
इस दौरान रोहित शर्मा ने 12 शतकीय पारियां खेलीं। वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा टेस्ट में सिर्फ 1 दोहरा शतक लगा सके।
रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में कुल 88 छक्के और 473 चौके लगाए हैं। टेस्ट में रोहित शर्मा ने 18 अर्धशतकीय पारियां खेलीं।