इन टॉप टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में हारा भारत, देखें लिस्ट
मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली रही है।
जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 30 से ज्यादा मैच गंवा चुके हैं। जानें उन टॉप टीमों के बारे में जिनके खिलाफ रोहित की कप्तानी में भारत सबे ज्यादा हारा।
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा हराया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा हार ऑस्ट्रेलिया के हाथों झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 8 मैच जीते हैं। हाल ही में भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से शिकस्त मिली थी।
न्यूजीलैंड ने भी दिया जख्म
रोहित को न्यूजीलैंड ने भी ठीक-ठाक जख्म दिया है। रोहित के कप्तान रहते न्यूजीलैंड ने भारत से 6 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड ने कुछ हफ्ते पहले भारत का तीन टेस्ट की सीरीज में सूपड़ा कर इतिहास रचा था।
श्रीलंका के खिलाफ भी मिली जीत
रोहित की कप्तानी में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पंजा मारा है। दरअसल, श्रीलंका को पांच मैचों में जीत नसीब हुई है।
इंग्लैंड-बांग्लादेश के खिलाफ हार का चौका
रोहित की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार का चौका लगाया है। दोनों टीमों ने अभी तक चार-चार मैचों में जीत दर्ज की।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में हार
साउथ अफ्रीका इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। रोहित के नेतृत्व में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।