टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के युग के अंत की आहट सुनाई दे रही है। रोहित शर्मा से एकमात्र वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई है।
दरअसल, आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तान सौंपी गई है।
फिलहाल, रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिन्हें तोड़ना हर किसी के लिए मुश्किल हो सकता है।
ICC ट्रॉफी का सूखा किया खत्म
भारत को लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीत की दरकार थी। साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम ने करीब एक दशख तक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता था।
विराट ने कई बार फाइनल तक का सफर किया लेकिन वो भी नाकाम रहे। फिर 2021 के अंत में हिटमैन ने पहली बार वनडे में रेगुलर कप्तान बनाए गए।
साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत फाइनल तक रोहित की कप्तानी में ही पहुंचा। लेकिन ट्रॉफी का सूखा हिटमैन ने वेस्टइंडीज की धरती पर 2024 में खत्म किया। उसके बाद इसी साल 2025 में भारत ने उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
रोहित ने जिताए दो एशिया कप
बहुत कम फैंस को ये याद होगा कि साल 2018 का एशिया कप भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीता था। उस दौरान कोहली रेगुलर कप्तान थे लेकिन उन्हें रेस्ट दिया गया था।
हिटमैन बतौर कप्तान चांस दिया गया और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए भारत को ट्रॉफी जीताकर दी। फिर एशिया कप 2023 भी भारत ने ही रोहित की कप्तानी में जीता।
रोहित का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल
बतौर कप्तान वनडे, टी20 और टेस्ट सभी फॉर्मेट में मिलाकर जीत दिलाने के मामले में धोनी सबसे आगे हैं। उन्होंने 332 मैचों में से 178 में जीत दिलाई।
हालांकि, जीत के परसेंट यानी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने और उसमें अधिकांश जीतने के अनुपात की बात की जाए तो इस मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं।
रोहित ने बतौर कप्तान टी20, वनडे और टेस्ट में मिलाकर 142 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान हिटमैन ने 103 मैचों में जीत दिलाई। 33 मैचों में हार भी झेलनी पड़ी। रोहित का जीत परसेंट 72.53 है।