WTC में टेस्ट में बतौर ओपनर ROhit Sharma का Stats पर एक नजर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा का स्टैट देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा।
बतौर ओपनर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 दिसंबर 2024 तक रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। रोहित ने 44 की औसत से 2685 रन बनाए हैं।
साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर ओपनर सबे ज्यादा शतक भी रोहित शर्मा के बल्ले से ही निकले हैं। रोहित शर्मा ने कुल 9 शतक लगाए हैं और साथ ही आठ पचासा भी ठोक चुके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 56 छक्के उड़ाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर भारत के यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 5 दिसंबर 2024 तक 38 छक्के जड़े हैं।
वहीं बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने WTC में 21 मैचों की 37 पारियों में ओपन किया है और इस दौरान उन्होंने 33.97 की औसत से 1223 रन बनाए हैं। रोहित ने चार शतक बतौर कप्तान भी ठोके हैं।
बतौर ओपनर रोहित शर्मा का WTC में बेस्ट स्कोर 212 रनों का है। रोहित 37 मैचों की 64 पारियों में तीन बार नॉटआउट रहते हुए 2685 रन बना चुके हैं।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच से पहले कहा था कि जिस तह से केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्होंने खुद मिडिल ऑर्डर में उतरने का फैसला लिया है।