IND vs BAN: Rishabh Pant की टेस्ट में जबरदस्त वापसी, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका। 

पंत ने 634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपने कमबैक टेस्ट में ही शतक लगा दिया। 

पंत ने पिछला टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था और उसमें भी फिफ्टी जड़ी थी। 

ये पंत का टेस्ट करियर का छठा शतक है। हालांकि, पंत शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 109 रन बनाकर आउट हो गए। इसके सात ही पंत ने इससे पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। 

बतौर विकेटकीपर अब पंत के टेस्ट में भी धोनी के बराबर 6 शतक हो गए हैं। हालांकि, पंत इस मुकाम पर धोनी से काफी पहले पहुंचे हैं।

जहां धोनी ने 6 टेस्ट में 6 शतक जनाने के लिए 144 पारियां खेली थीं वहीं पंत ने महज 58 टेस्ट पारियों में ही ये कमाल कर दिया। पंत ने 109 रन की पारी में 13 चौके और 4 छक्के भी लगाए। 

पंत ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे।

 पंत ने पिछला टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था। मीरपुर में उन्होंने 93 रन की पारी खेली थी। इसी सीरीज के बाद पंत एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। 

Asia Cup 2025: संजू सैमसन के निशाने पर एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

टी20 में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home