चुगलखोर है Riddhima Kapoor, आलिया भट्ट ने इंटरव्यू में कहा

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में अभी ननंद रिद्धिमा कपूर को चुगलखोर बताया है

उन्होंने कहा, 'अगर दुनिया की सारी खबरें किसी के पास हैं, तो वह रिद्धिमा हैं...

...वह लापरवाही से सबसे बड़ी गॉसिप बम गिराती हैं, और यह सब आमतौर पर सच होता है...

...इसलिए, वह हम सभी से बहुत आगे हैं, खासकर अपने भाई (रणबीर) से।'

आगे रिद्धिमा की तारीफ करते हुए आलिया ने कहा, 'लेकिन वह सबसे दयालु...

...सबसे प्यारी और उदार इंसान भी हैं, जिनके पास देने के लिए केवल प्यार है...

...वह सबसे मनोरंजक और शानदार बुआ भी हैं, जिन्होंने राहा को हर तरह की चीजें सिखाई हैं।'

Aishwarya Rai के इतने दीवाने थे Salman Khan, दीवार पर पटक देते थे अपना सिर

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

Webstories.prabhasakshi.com Home