चुगलखोर है Riddhima Kapoor, आलिया भट्ट ने इंटरव्यू में कहा

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में अभी ननंद रिद्धिमा कपूर को चुगलखोर बताया है

उन्होंने कहा, 'अगर दुनिया की सारी खबरें किसी के पास हैं, तो वह रिद्धिमा हैं...

...वह लापरवाही से सबसे बड़ी गॉसिप बम गिराती हैं, और यह सब आमतौर पर सच होता है...

...इसलिए, वह हम सभी से बहुत आगे हैं, खासकर अपने भाई (रणबीर) से।'

आगे रिद्धिमा की तारीफ करते हुए आलिया ने कहा, 'लेकिन वह सबसे दयालु...

...सबसे प्यारी और उदार इंसान भी हैं, जिनके पास देने के लिए केवल प्यार है...

...वह सबसे मनोरंजक और शानदार बुआ भी हैं, जिन्होंने राहा को हर तरह की चीजें सिखाई हैं।'

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Priyanka Chopra को क्यों याद आए Tom Cruise और Akshay Kumar?

Shefali Jariwala की मौत कैसे हुई, इस इतना सस्पेंस क्यों?

Webstories.prabhasakshi.com Home