शादी नहीं करना चाहतीं Rhea Chakraborty, फैसले के पीछे की बताई वजह

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेकर उड़ रही अफवाहों के अनुसार वह निखिल कामथ को डेट कर रही हैं

इन सब के बीच अभिनेत्री ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट पर अपनी शादी के प्लान साझा किए

अभिनेत्री ने साफ तौर पर कहा कि वह अभी शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि करियर में बहुत कुछ करना बाकी है

इसके अलावा अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह इस जगह पर पहुंच गई हैं, जहां उन्हें शादी करने की जरूरत महसूस नहीं होती

चक्रवर्ती ने कहा, सबसे पहले, शादी के लिए कोई सही उम्र नहीं होती है....

....दूसरी बात, मैं इस जगह पर पहुँच रही हूँ, 'करनी ही क्यों है?' आप शादी क्यों करना चाहती हैं?....

....यह दबाव सिर्फ़ आप पर क्यों होना चाहिए? जैविक घड़ी के कारण?....

....बढ़िया, आप अपने अंडे फ्रीज कर सकते हैं, यह भी थोड़ा कष्टदायक है, लेकिन कृपया ऐसा करें क्योंकि यह उपलब्ध है....

....मेरी ज़्यादातर गर्लफ्रेंड्स ने या तो 40 की उम्र में शादी की या 40 की उम्र में गर्भवती हुईं और 40 की उम्र में ही बच्चे पैदा किए

Aishwarya Rai के इतने दीवाने थे Salman Khan, दीवार पर पटक देते थे अपना सिर

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

Webstories.prabhasakshi.com Home