Jitendra Kumar की सुपरहिट सीरीज Panchayat के Season 3 की रिलीज डेट घोषित

बहुप्रतीक्षित कॉमेडी वेब सीरीज़ पंचायत के तीसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गयी है

सीरीज का नया सीजन 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है

द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, पंचायत एस 3 का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे लिखा है

जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका इस सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं

नए सीजन पर विजय कोशी ने कहा, “हम पंचायत एस3 के साथ अपने दर्शकों के लिए हंसी और गर्मजोशी का एक और सीजन लाने के लिए उत्साहित हैं....

....इस सीज़न में, दर्शक और भी अधिक प्रफुल्लित करने वाली हरकतों और हार्दिक क्षणों की उम्मीद कर सकते हैं....

....क्योंकि हमारे पात्र फुलेरा में जीवन की विचित्रताओं और जटिलताओं में गहराई से उतरते हैं

सिंगल नहीं है Ishaan Khatter, इंटरव्यू में पुष्टि, नहीं बताया GF का नाम

Malaika Arora के पिता का निधन, जांच में जुटी पुलिस

Kangana Ranaut ने बेचा अपना आलीशान आशियाना, जानें कितने में?

Webstories.prabhasakshi.com Home