Jitendra Kumar की सुपरहिट सीरीज Panchayat के Season 3 की रिलीज डेट घोषित

बहुप्रतीक्षित कॉमेडी वेब सीरीज़ पंचायत के तीसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गयी है

सीरीज का नया सीजन 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है

द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, पंचायत एस 3 का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे लिखा है

जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका इस सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं

नए सीजन पर विजय कोशी ने कहा, “हम पंचायत एस3 के साथ अपने दर्शकों के लिए हंसी और गर्मजोशी का एक और सीजन लाने के लिए उत्साहित हैं....

....इस सीज़न में, दर्शक और भी अधिक प्रफुल्लित करने वाली हरकतों और हार्दिक क्षणों की उम्मीद कर सकते हैं....

....क्योंकि हमारे पात्र फुलेरा में जीवन की विचित्रताओं और जटिलताओं में गहराई से उतरते हैं

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Webstories.prabhasakshi.com Home