इमरजेंसी का जिक्र कर Modi बोले- कांग्रेस के मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता

संविधान को लेकर जारी सियासत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संबोधन देते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग यूसीसी पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हम अपने संविधान निर्माताओं की राह पर चल रहे हैं।

मोदी ने कहा कि संविधान निर्माताओं का आदर करना चाहिए था लेकिन, कांग्रेस ने आजादी के बाद ही संविधान निर्माताओं की धज्जियां उड़ा दी थी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल दिया, अखबारों पर, प्रेस पर लगाम लगा दी। ये संविधान की भावना का पूरी तरह अनादर था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता। सत्ता सुख और शाही परिवार के अहंकार के लिए देश के लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया था।

मोदी ने कहा कि गरीबों को शक्ति देने के लिए, उनके सशक्तिकरण के लिए जितना काम हमारे कार्यकाल में हुआ है, इतना पहले कभी नहीं हुआ।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home