IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में आर अश्विन 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते

27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

अश्विन ने पहले ही टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। चौथी पारी में सिर्फ एक और विकेट लेने से वह चौथी पारी में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर छठे गेंदबाज बन जाएंगे। 

अश्विन को बस तीन और विकेट चाहिए और वह बांग्लादेश के खिलाफ जहीर खान के 31 रेड-बॉल विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। जहीर के नाम 31 विकेट हैं जबकि अश्विन के नाम बांग्लादेश के खिलाफ 29 विकेट हैं। 


अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ कानपुपर टेस्ट में 4 और विकेट झटक लेते हैं तो वह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ देंगे। 

अश्विन के नाम 52 विकेट हो जाएंगें और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 

इसके साथ ही अश्विन दिवंगत शेन वॉर्न के 37 फाइव विकेट हॉक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 

उन्होंने चेन्नई टेस्ट में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। अगर कानपुर टेस्ट में अश्विन पांच विकेट लेते हैं तो पारी में तो वो आगे निकल जाएंगे। 

टीम इंडिया में ये खिलाड़ी हो सकते हैं R Ashwin का रिप्लेसमेंट

Border-Gavaskar Trophy के दौरान इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट

R Ashwin Net Worth: आर अश्विन करते हैं तगड़ी कमाई, 100 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ

Webstories.prabhasakshi.com Home