हर कोई किस बारे में जानता है ? चर्चा का मुद्दा बना Rashmika Mandanna का जवाब

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में हैं

हाल ही में अभिनेत्री एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म का प्रचार किया

इस इवेंट में रश्मिका से कई सवाल पूछे गए, जिनमें से एक सवाल अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ से जुड़ा था

इवेंट के होस्ट ने रश्मिका से पूछा कि वह कई लोगों की ड्रीम गर्ल हैं तो, उनका ड्रीम बॉय कौन होना चाहिए? 'चॉकलेट बॉय' या 'रग्ड बॉय'?

होस्ट के इस सवाल पर रश्मिका ने जवाब दिया, 'दोनों का मिश्रण'

अगला सवाल 'औसत दिखने वाले अमीर लड़के' और 'अच्छे दिखने वाले गरीब लड़के' में से चुनने के बारे में था

इसपर अभिनेत्री ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप गरीब हैं या अमीर, आपका दिल साफ और सुनहरा होना चाहिए

होस्ट ने पूछा कि क्या वह 'प्रपोजल का इंतजार कर रही हैं' या 'प्रपोज करने के लिए तैयार हैं'

इसपर अभिनेत्री ने चुप्पी साध ली और हंस पड़ीं और जवाब देने से बचने की कोशिश की

होस्ट ने पूछा कि क्या वह इंडस्ट्री से किसी से शादी करेंगी इसपर रश्मिका ने कहा कि हर कोई इसके बारे में जानता है

रश्मिका के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उनके और विजय देवरकोंडा के रिश्ते की चर्चाएं हैं

Raha ने प्यार से दी Christmas की बधाई, फोटोग्राफरों को पसंद आई

Sonu Sood की फिल्म Fateh का फुल-ऑन एक्शन वाला ट्रेलर रिलीज

मां बनी Devoleena Bhattacharjee, बेटे को दिया जन्म

Webstories.prabhasakshi.com Home