इस दिन से होगी रमजान की शुरुआत

दुनिया भर में मुसलमान इस्लामिक कैलेंडर के 9वें महीने में रमजान मनाते है

इस वर्ष भारत में रमजान 11 मार्च से शुरु होकर नौ अप्रैल को खत्म होगा

इसके बाद चांद देखा जाएगा और ईद अल फितर के साथ इसका समापन होगा

रमजान के महीने में मुसलमान रोजा रखते है, जिसमें कई नियमों का पालन होता है

रोजा रखने से मुसलमान शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तौर पर मजबूत होते है

रोजा रखने के भी कई नियमों का पालन पूरे रमजान के दौरान करना होता है

इस दौरान सुबह सहरी और शाम को इफ्तार का आयोजन होता है

Navratri Vrat Recipes: नवरात्रि के दौरान इन स्वस्थ और स्वादिष्ट व्यंजनों को आजमाएं

गर्मियों में त्वचा को ताजगी और चमक देगी Chamomile Tea

लेंट फ्राइडे पर घर पर इस मछली की रेसिपी को आजमाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home