Ramadan 2025: प्यार के इस जाम के बिना अधूरा है रमजान, नोट कर लें रेसिपी

रमजान के दौरान 'मोहब्बत का शरबत' खूब चर्चा में रहता है क्योंकि ये बॉडी को हाइड्रेट रखता है

ऐसे में आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री: 3 कप ठंडा दूध, पानी जरुरतनुसार, 6 बड़े चम्मच चीनी, 2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां...

...1/2 कप ठंडा पानी, 2 चम्मच गुलाब का शरबत, 1 कप तरबूज का रस, 5 कटे हुए तरबूज के टुकड़े और बर्फ के टुकड़े

मोहब्बत का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें

अब इसमें ठंडा दूध, पानी और तरबूज का रस डालकर सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिला लें

इसके बाद बर्तन में गुलाब का शरबत और चीनी डालकर दोबारा सभी चीजों को मिला लें, जब तक इसका रंग गुलाबी न हो जाए

फिर इस शरबत को कांच के गिलास में डालकर छोटे-छोटे कटे हुए तरबूज के टुकड़ों से सजाए

अब इस शरबत में गुलाब की पंखुड़ियां और बर्फ के टुकड़े डाल दें

यह लीजिए इफ्तार पार्ची के लिए मोहब्बत का शरबत रैडी है

खाने का स्वाद दोगुना कर देगा आपका होममेड Ginger Garlic Paste

घर पर बनारस की मशहूर टमाटर चाट का आनंद लें

Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोदक

Webstories.prabhasakshi.com Home