सास Puja Bhagnani के साथ Rakul Preet ने मनाई पहली कजरी तीज
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने 12 अगस्त को अपनी सास पूजा भगनानी के साथ अपनी पहली कजरी तीज मनाई
अभिनेत्री ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं
तस्वीरों में रकुल अपने पति जैकी भगनानी को गले लगाती नज़र आ रही हैं
तस्वीरों के साथ रकुल ने कैप्शन में लिखा, आप सभी को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, अपनी सास के साथ यह मेरा पहला अनुभव था...
...और यह कितना प्यारा अनुभव था, चाँद के चेहरे का इंतज़ार देखने के लिए स्लाइड करें, इंतज़ार सच्चा होता है
लुक की बात करें तो रकुल ने गुलाबी रंग का पारंपरिक परिधान पहना हुआ था
जैकी की बात करें तो उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी थी, जबकि उनकी माँ ने लाल रंग का सूट पहना था