Raksha Bandhan Special । मेहंदी को अधिक डार्क रचाने के लिए इन हैक्स को ट्राई करें

कुछ आजमाए हुए तरीकों को अपनाकर आप अपनी मेहंदी के रंग को गहरा कर सकती हैं

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए लौंग के धुएं का इस्तेमाल कर सकते हैं

इसके लिए आपको बस अपने हाथों को कुछ मिनट के लिए गर्म लौंग के धुएं पर रखना है

मेहंदी को धुएं में डालने से पहले उस पर नींबू का रस और चीनी का मिश्रण लगाने की सलाह दी जाती है

मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए विक्स या टाइगर बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं

सूखी मेहंदी को हटाने के बाद, उस पर विक्स या टाइगर बाम की एक परत लगाएं

मेहंदी सूख जाने के बाद और आप इसे हटा दें, सबसे पहले अपने हाथों पर सरसों के तेल की मालिश करें

ऐसा करने से मेहंदी का रंग गहरा होता है और कई दिनों तक मेहंदी रची रहती है

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home