Tikait का देशव्यापी आंदोलन का आह्वान, बोले - किसान संगठित रहेंगे, तब ही सुरक्षित रहेंगे

राकेश टिकैत ने आगरा में निजी बिजली कंपनियों पर 40 लाख रुपये तक का बकाया बिजली बिल भेजकर किसानों को लूटने का आरोप लगाया है।

एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार से इन बिलों को माफ करने का आग्रह किया और मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।

इस दौरान टिकैत ने आलू के लिए कोल्ड स्टोरेज किराए में बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई और कहा कि इससे किसानों पर बोझ पड़ रहा है।

टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून से आगरा और आसपास के क्षेत्रों में आलू और सरसों किसानों को फायदा होगा।

इसके अलावा राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया।

बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने किसानों से अपनी जमीन न बेचने और परिवार के कम से कम एक सदस्य को आंदोलन के लिए तैयार करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में मंडियों को खत्म करना, इसके लिए जिम्मेदार है और आगाह किया कि एक नई नीति से देशभर में मंडियां धीरे-धीरे बंद हो सकती हैं।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home