Himachal Pradesh के मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से दहशत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 12 लोग लापता हो गए

मंडी में सोमवार शाम से 216.8 मिलीमीटर बारिश हुई है

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 से 13 लोग लापता हैं

करसोग में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि मंडी के स्यांज में दो परिवारों के करीब सात लोग लापता हैं

देवगन ने बताया कि भारी बारिश के बाद बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जिले में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है

घरों और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है, करसोग के पुराना बाजार, कुट्टी, बराल, ममेल और भ्याल गांवों में सड़कें और वाहन बह गए हैं

मंडी की लौंगनी पंचायत के स्याठी गांव में भारी बारिश के कारण कई घर, गौशालाएं, घोड़े, मवेशी और बकरियां बह गई हैं

जबकि पंडोह के पास पटीकरी बिजली परियोजना में निवासियों के घरों में पानी घुस गया है

जिले की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं और ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Webstories.prabhasakshi.com Home