लोको पायलट पर Rahul Gandhi के दावे पर बोले रेलमंत्री - गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोको पायलटों की कामकाजी परिस्थितियों से जुड़ी चिंताओं पर कहा कि रेलवे को लेकर गलत सूचनाएं फैलायी जा रही हैं।

मंत्री ने कहा कि लोको पायलट रेलवे परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। हमारे लोको पायलटों को हतोत्साहित करने के लिए विपक्ष द्वारा बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलायी जा रही हैं।

रेलमंत्री ने आगे लिखा कि लोको पायलटों के ड्यूटी घंटों की सावधानीपूर्वक निगरानी की जाती है। यात्राओं के बाद विश्राम सावधानीपूर्वक प्रदान किया जाता है।

वैष्णव ने बताया कि इस वर्ष जून माह में औसत 8 घंटे से भी कम है। केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही यात्रा की अवधि निर्धारित घंटों से अधिक होती है।

उन्होंने कहा कि पायलट लोको कैब से इंजन चलाते हैं। 2014 से पहले कैब की हालत बहुत ख़राब थी। 2014 के बाद से, एर्गोनोमिक सीटों के साथ कैब में सुधार किया गया है।

रेल मंत्री ने कहा कि जब पायलट यात्रा पूरी करते हैं, तो मुख्यालय से बाहर होने पर वे आराम के लिए रनिंग रूम में आते हैं। 2014 से पहले रनिंग रूम की हालत बहुत ख़राब थी।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, बड़ी भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई और 34,000 रनिंग स्टाफ की भर्ती की गई है। वर्तमान में 18,000 रनिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताने पर Pinarayi Vijayan ने लोगों से एकता की किया आह्वान

मुख्यमंत्री Biren Singh ने जताई उम्मीद - हिंसाग्रस्त मणिपुर में इस साल बहाल होगी शांति

धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा सांसद Sarangi का आरोप, राहुल ने बाउंसर जैसा किया व्यवहार

Webstories.prabhasakshi.com Home