Manesar के दो स्पा सेंटर पर छापेमारी, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

गुरुग्राम के पास मानेसर में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है

पुलिस ने बताया कि मानेसर के सेक्टर 2 में स्थित आम्रपाली बिल्डिंग में ऑस्कर और गोल्डन ग्रेविटी के नाम से दो स्पा थे

इन दोनों स्पा सेंटर की आड़ में कुछ महिलाएं सेक्स रैकेट चला रही थीं

पुलिस ने बताया कि उन्होंने दो जवानों को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा था

जवानों ने सेंटर पहुचकर संचालकों से बात की और फिर रेट तय कर महिलाओं की मांग की

जवानों से मिले संकेत के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की और एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया

आरोपियों की पहचान ऑस्कर स्पा के प्रबंधक महेंद्र कुमार, स्पा में ग्राहक सुरजीत और गोल्डन ग्रेविटी स्पा की मालकिन आशिया खातून के रूप में हुई है

Delhi और Bengaluru के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे Email

Jaishankar और Xi Jinping की मुलाकात Rahul Gandhi को नहीं आई रास

Tejashwi Yadav के 'मूत्र' वाले बयान पर Bihar में गरमाहट

Webstories.prabhasakshi.com Home