विनोद तावड़े के बहाने पीएम पर Rahul ने कसा तंज - यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

बीवीए के कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के ठाणे में नकदी बांट रहे थे।

राहुल ने एक्स पर लिखा कि मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?

कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे।

पार्टी ने आगे लिखा कि ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे पहले भाजपा के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमें बताया गया है कि विनोद तावड़े के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें पता चला है कि 10 करोड़ रुपये पहले ही बांटे जा चुके थे।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी नेताओं के लिए कोई नया नियम नहीं बनाया है। वे पहले वोट जिहाद की बात कर रहे थे, लेकिन अब नोट जिहाद पर उतर आये हैं।

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Vaishno Devi में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई

भारत-जापान संबंधों पर बोले PM Modi

Webstories.prabhasakshi.com Home