चुनाव की निष्पक्षता पर Rahul का सवाल - महाराष्ट्र में जुड़े हिमाचल की आबादी जितने नए वोटर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बहस के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों पर गंभीर सवाल उठाया है।

उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच पंजीकृत मतदाताओं में उल्लेखनीय वृद्धि का दावा किया।

राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लगभग 70 लाख नए मतदाता जुड़े़। यह हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या जितनी है।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे इस सदन का ध्यान महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े कुछ डेटा की ओर खींचना चाहते हैं। लगभग 70 लाख नए वोटर अचानक आ गए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं बस यह कह रहा हूं कि निर्वाचन आयोग को चुनाव का डेटा कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) को उपलब्ध कराना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि नियम बदल दिए गए हैं। चुनाव आयुक्त को प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश द्वारा चुना जाता था।

उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश को उस समिति से हटा दिया गया। यह प्रधानमंत्री से सवाल है कि मुख्य न्यायाधीश को समिति से क्यों हटाया गया?

PM मोदी और अमित शाह के करीबी Harsh Sanghavi बने गुजरात के उप-मुख्यमंत्री

छपरा से Khesari Lal Yadav को मिला RJD का टिकट

शांति भंग करने वालों की खैर नहीं! दिवाली से पहले सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

Webstories.prabhasakshi.com Home