कांग्रेस दिल्ली चुनाव में अपनी ताकत लगा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्टी के लिए वेस्ट विनोद नगर में प्रचार किया।
लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल के मन में जो आए वो बोल देते हैं, जब वो आए थे तो उनके पास एक छोटी सी कार थी।
राहुल ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वो दिल्ली को बदल देंगे लेकिन जब गरीबों को जरूरत थी तो वो वहां नहीं थे, जब दंगे हुए तो वो वहां नहीं थे।
गाँधी ने दावा किय़ा कि केजरीवाल ने कहा था कि वो साफ-सुथरी राजनीति करेंगे, लेकिन दिल्ली में शराब का सबसे बड़ा घोटाला हुआ।
अपना हमला जारी रखते कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने उनके घर की फोटो देखी होगी। केजरीवाल एक महल 'शीश महल' में रहते हैं। तो ये है सच्चाई।
भाजपा पर वार करते हुए राहुल ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ BJP-RSS के लोग हैं, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाते है।
उन्होंने कहा कि हम लोग 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलते हैं। हमें नफरत, डर और हिंसा वाला हिंदुस्तान नहीं चाहिए।