DTC बस में Rahul Gandhi ने किया सफर, ड्राइवर और कंडक्टर से समस्याओं पर की बात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में यात्रा करके बस कर्मचारियों के सामने आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाया है।

गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि रोजाना लाखों यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार लोगों को बदले में अन्याय के अलावा कुछ नहीं मिला है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक सुखद बस यात्रा के अनुभव के साथ DTC कर्मचारियों से संवाद कर उनके दिनचर्या और समस्याओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि न सामाजिक सुरक्षा, न स्थिर आय और न की स्थाई नौकरी - संविदात्मक मजदूरी ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी के काम को मजबूरी के मुकाम पर पहुंचा दिया है।

राहुल गांधी ने लिखा कि जहां ड्राइवर और कंडक्टर अनिश्चितताओं के अंधेरों में जीने पर विवश हैं, वहीं यात्रियों की सुरक्षा में निरंतर तैनात होमगार्ड्स 6 महीनों से वेतनहीन हैं।

उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो भारत को चलाते हैं, प्रतिदिन लाखों यात्रियों के सफर को सुगम बनाते हैं - मगर समर्पण के बदले उन्हें कुछ मिला है तो सिर्फ अन्याय।

विपक्ष के नेता ने कहा कि मांगें स्पष्ट हैं - समान काम, समान वेतन, पूरा न्याय! वो भारी मन और दुखी दिल से सरकार से पूछ रहे हैं, "हम नागरिक पक्के तो नौकरी कच्ची क्यों!"

शरद पवार को लेकर बोले Fadnavis - वो तो होशियार हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन

निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर PM Modi ने दिया जवाब - बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

Webstories.prabhasakshi.com Home