Rahul Gandhi ने पूर्व सीएम पर कसा तंज- ‘ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली पेरिस वाली'
राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी की सफाई को लेकर पूर्व सीएम और उनके सहयोगी दल अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया है।
कांग्रेस नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में गंदगी को दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है 'देखो दिल्ली देखो..चमकती हुई दिल्ली...पेरिस है पेरिस।'
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गांधी ने याद दिलाया कि आप प्रमुख ने कहा था कि वह दिल्ली को साफ करके पेरिस में बदल देंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आगे कहा, "वास्तव में क्या हुआ - प्रदूषण के कारण कोई घूम नहीं सकता और महंगाई बढ़ रही है।"
गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार हटाने की बात की थी। क्या उन्होंने भ्रष्टाचार हटा दिया है?
राहुल ने आरोप लगाया कि जैसे मीडिया के माध्यम से मोदी जी का प्रचार, एक के बाद एक झूठे वादे करना, केजरीवाल उसी रणनीति का पालन कर रहे हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं को PM Modi ने किया संबोधित, कहा - AAP-दा वाले कह रहे फिर आएंगे
Priyanka Gandhi बोलीं - राहुल से डरती है सरकार, हम संविधान के लिए मर मिटने को तैयार
चुनावी प्रचार में भाजपा पर बरसे Arvind Kejriwal - कमल का बटन मत दबाना