सुल्तानपुर के रामचेत को मुलाकात के एक दिन बाद Rahul Gandhi ने भेजी सिलाई मशीन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में जिस मोची की दुकान पर जाकर उसका हालचाल जाना था आज उसे ‘जूते सिलने की मशीन’ भेजी है।

उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मशीन को पाकर पाकर मोची की खुशी का ठिकाना नहीं है।

पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जननायक राहुल गांधी कल सुल्तानपुर में मोची रामचेत से मिले थे और उनके काम की बारीकियों को समझा था।

अब उनके लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है जिससे रामचेत को जूते की सिलाई में आसानी होगी। ऐसे हैं आपके राहुल, जन-जन के राहुल।

रामचेत ने संवाददाताओं को बताया कि मशीन पाने से वह बहुत प्रसन्न है क्योंकि इससे उसे काम करने में काफी सुविधा हो जाएगी।

उसने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इतना बड़ा समान तुरन्त मिल गया। कल राहुल गांधी मेरी दुकान पर एकाएक आकर बैठ गए थे।

रामचेत ने बताया कि अब इस मशीन के मिलने से दिनभर में आठ-दस जोड़ी तैयार कर लूंगा। जबकि पहले सिर्फ एक- दो जोड़ी ही तैयार कर पाते थे।

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home