उपचुनाव के नतीजों पर बोले Rahul Gandhi - भाजपा द्वारा बुना गया 'भय और भ्रम' का जाल टूटा

देश में संपन्न हुए उपचुनावों में सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों में से 10 पर इंडिया ब्लॉक की जीत दर्ज होने के बाद कांग्रेस गदगद है।

जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया 'भय और भ्रम' का जाल टूट गया है।

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है।

रायबरेली के सांसद ने लिखा कि किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है।

राहुल ने आगे लिखा कि अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है। जय हिंदुस्तान, जय संविधान।

कांग्रेस ने उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। मंगलौर निर्वाचन क्षेत्र को बसपा से छीन लिया और भाजपा को हराकर बद्रीनाथ को बरकरार रखा।

पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि देशभर में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आपके सामने हैं। लोगों ने देखा कि सरकार में अभी भी वही घमंड और ऐंठन थी।

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

पंजाब के CM भगवंत मान ने पूछा सवाल - Ukraine War रोक सकते हैं मोदी तो धुंआ क्यों नहीं?

अभया के लिए न्याय और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे डॉक्टर

Webstories.prabhasakshi.com Home