उपचुनाव के नतीजों पर बोले Rahul Gandhi - भाजपा द्वारा बुना गया 'भय और भ्रम' का जाल टूटा

देश में संपन्न हुए उपचुनावों में सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों में से 10 पर इंडिया ब्लॉक की जीत दर्ज होने के बाद कांग्रेस गदगद है।

जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया 'भय और भ्रम' का जाल टूट गया है।

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है।

रायबरेली के सांसद ने लिखा कि किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है।

राहुल ने आगे लिखा कि अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है। जय हिंदुस्तान, जय संविधान।

कांग्रेस ने उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है। मंगलौर निर्वाचन क्षेत्र को बसपा से छीन लिया और भाजपा को हराकर बद्रीनाथ को बरकरार रखा।

पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि देशभर में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आपके सामने हैं। लोगों ने देखा कि सरकार में अभी भी वही घमंड और ऐंठन थी।

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home