अंतिम चरण के मतदान के बीच बोले Rahul, 4 जून को बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण की घोषणा करते हुए कहा कि 4 जून को इंडिया ब्लॉक सरकार बनने जा रही है।

गांधी ने एक पोस्ट में कहा, "प्रिय साथी नागरिकों, आज सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान का दिन है और अब तक के रुझान से संकेत मिलता है कि देश में हमारी सरकार बनने जा रही है।"

उन्होंने आगे लिखा कि मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं।

राहुल ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ ज़रूर कीजिए।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले 4 जून को इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है।

प्रियंका गांधी ने कहा, "आज चुनाव का अंतिम चरण है और यह स्पष्ट हो गया है कि भारत की सरकार बनने जा रही है। आपकी अधिकतम भागीदारी भारत को और भी मजबूत बनाएगी।"

सातवां चरण दुनिया के सबसे बड़े मतदान मैराथन के भव्य समापन का प्रतीक है जो पिछले महीने की 19 तारीख को शुरू हुआ था।

पीएम मोदी से विश्व विजेता महिला टीम की दिल छू लेने वाली मुलाकात

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को 'बच्चा' और राहुल को 'रसोइया' बताया

अमित शाह ने कहा, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को 'जंगल राज' से मुक्त कराया

Webstories.prabhasakshi.com Home