जम्मू-कश्मीर में बोले Rahul Gandhi, पहली बार किसी स्टेट को बनाया गया केंद्र शासित प्रदेश

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित करते पहुंचे हैं।

रामबन में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है। केंद्र शासित प्रदेश को पहले राज्य बनाया गया।

उन्होंने कहा कि एक राज्य को खत्म कर दिया गया है और लोगों के अधिकार छीन लिए गए हैं।

राहुल ने कहा कि सबसे पहले राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि न केवल आपका राज्य छीना गया है, बल्कि आपके अधिकार, सब कुछ आपसे छीना जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है।

राहुल गाँधी ने कहा कि अंत में मोहब्बत की ही जीत होती है। पहले नरेंद्र मोदी छाती फैलाकर आते थे और अब झुककर आते हैं।

Abdullah कैबिनेट के प्रस्ताव को LG की मंजूरी, जम्मू-कश्मीर फिर बन सकता है पूर्ण राज्य

झारखंड में बोले Rahul Gandhi - संविधान पर हो रहा हमला, इसकी रक्षा करने की जरूरत

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

Webstories.prabhasakshi.com Home