NEET पेपर लीक को लेकर Rahul Gandhi ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाये सवाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर "चुप रहने" के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है।

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर ताजा हमला सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की खिंचाई करने के तुरंत बाद आया है।

जिसमें कहा गया है कि भले ही एनईईटी- यूजी 2024 परीक्षा के संचालन में किसी की ओर से "0.001 प्रतिशत लापरवाही" हुई हो, इसे पूरी तरह से निपटाया जाना चाहिए।

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार और गुजरात में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं।

राहुल ने कहा कि हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी।

हम देश भर के युवाओं की आवाज़ सड़क से संसद तक मज़बूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

पंजाब के CM भगवंत मान ने पूछा सवाल - Ukraine War रोक सकते हैं मोदी तो धुंआ क्यों नहीं?

अभया के लिए न्याय और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे डॉक्टर

Webstories.prabhasakshi.com Home