पटना में छात्रों से मिले Rahul Gandhi, कहा- सरकार ने छात्रों के सपनों को कुचला
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी छात्रों से मुलाकात की।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सरकार छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग कर रही है।
राहुल गाँधी ने दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने गरीब मेहनती छात्रों के सपनों को कुचल दिया है।
आगे उन्होंने बताया कि किस तरह बिहार लोकसेवा आयोग अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है।
कांग्रेस नेता ने कि मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन इस इंजन से ग़रीब मेहनती छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है।
रायबरेली सांसद ने कहा कि युवा शक्ति के साथ अन्याय हो रहा है। सरकारी नौकरी की कोई भी भर्ती इनसे बिना पेपर लीक या धांधली के पूरी नहीं होती।
उन्होंने कहा कि जब इतनी बड़ी परीक्षा में पेपर लीक होता है या किसी भी तरह की धांधली होती है तब लाखों ग़रीब छात्रों का सपना टूटता है।