काफिला छोड़कर कैब में बैठे Rahul Gandhi, ड्राइवर से गिग वर्कर्स की चुनौतियों पर चर्चा की

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्साह में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यही कारण है कि वह अलग-अलग लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक लोकप्रिय राइड-हेलिंग ऐप के माध्यम से कैब बुक कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता वाहन की अगली सीट पर बैठकर राजधानी भर में यात्रा करते हुए ड्राइवर से अपने दैनिक संघर्षों के बारे में बात कर रहे हैं।

राहुल ने एक्स पर लिखा कि आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम - ये है भारत के गिग वर्कर्स की व्यथा!

उन्होंने आगे लिखा कि 'हैंड टू माउथ इनकम' में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है - न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार।

गाँधी ने कहा कि इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोस नीतियां बना कर न्याय करेंगी - और INDIA गठबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

जब उन्होंने कैब चालक से पूछा कि वे क्या बदलाव देखना चाहेंगे, तो चालक ने ड्राइवरों के लिए कटौतियों के बाद इतनी आय की आवश्यकता पर जोर दिया।

Paris में अयोग्य ठहराए जाने के बाद कोई समर्थन नहीं मिला, केवल राजनीति हुई - Vinesh Phogat

भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा ‘पीडीए’ के विरूद्ध हुए अन्याय का आंकड़ा : Akhilesh Yadav

हरियाणा में नुकसान से बचने के लिये Brij Bhushan Singh को पार्टी आलाकमान ने दी हिदायत

Webstories.prabhasakshi.com Home