काफिला छोड़कर कैब में बैठे Rahul Gandhi, ड्राइवर से गिग वर्कर्स की चुनौतियों पर चर्चा की

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्साह में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यही कारण है कि वह अलग-अलग लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक लोकप्रिय राइड-हेलिंग ऐप के माध्यम से कैब बुक कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता वाहन की अगली सीट पर बैठकर राजधानी भर में यात्रा करते हुए ड्राइवर से अपने दैनिक संघर्षों के बारे में बात कर रहे हैं।

राहुल ने एक्स पर लिखा कि आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम - ये है भारत के गिग वर्कर्स की व्यथा!

उन्होंने आगे लिखा कि 'हैंड टू माउथ इनकम' में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है - न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार।

गाँधी ने कहा कि इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोस नीतियां बना कर न्याय करेंगी - और INDIA गठबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

जब उन्होंने कैब चालक से पूछा कि वे क्या बदलाव देखना चाहेंगे, तो चालक ने ड्राइवरों के लिए कटौतियों के बाद इतनी आय की आवश्यकता पर जोर दिया।

Abdullah कैबिनेट के प्रस्ताव को LG की मंजूरी, जम्मू-कश्मीर फिर बन सकता है पूर्ण राज्य

झारखंड में बोले Rahul Gandhi - संविधान पर हो रहा हमला, इसकी रक्षा करने की जरूरत

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

Webstories.prabhasakshi.com Home