Rahul Gandhi का दावा, CEC ज्ञानेश कुमार कर रहे वोट चोरों का बचाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर 'वोट चोरों' को बचाने का आरोप लगाया
इसी के साथ राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर अपना हमला और तेज कर दिया
उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत यह कहते हुए की कि मैं आपको दिखाने जा रहा हूं, भारत के युवाओं को, भारत के लोगों को...
...यह स्पष्ट प्रमाण कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है...
...मैं आपको यह भी दिखाने जा रहा हूं कि किस तरह वोट जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है
राहुल ने दावा किया कि कोई ताकत पूरे भारत में लाखों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए उन्हें सुनियोजित तरीके से निशाना बना रही है
उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों, खासकर जो विपक्ष को वोट दे रहे थे, दलितों, आदिवासियों...
...अल्पसंख्यकों, ओबीसी को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है...
...हमने यह कई बार सुना था और अब हमें इसका 100 प्रतिशत प्रमाण मिल गया है
उन्होंने कहा कि वोटों को हटाने का काम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके केंद्रीकृत तरीके से किया जा रहा है, न कि किसी व्यक्ति के जरिए