केजरीवाल को Rahul Gandhi की चुनौती - दिल्ली की झुग्गियों का नार्मल पानी पीकर दिखा दीजिए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की टीम में 9 लोग हैं। इस नेतृत्व टीम में कोई दलित, आदिवासी या पिछड़ा वर्ग नहीं है। ये भी 2-3 फीसदी की पार्टी है।

राहुल गाँधी ने कहा कि केजरीवाल ने 5 साल पहले कहा था कि वह यमुना का पानी पियेंगे, यमुना में डुबकी लगायेंगे। वह पानी की बोतल लेकर घूम रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा कि केजरीवाल जी, आप यमुना का पानी छोड़िए.. दिल्ली की झुग्गियों का नार्मल पानी पीकर दिखा दीजिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने दावा किया कि आपने कहा था कि यमुना को साफ करूंगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। आपके शब्द खोखले हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा पर आधारित है, नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लोग सिर्फ आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।

गाँधी ने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रेस के मित्रों.. कभी टीवी पर विपक्ष को भी दिखा दिया कीजिए। ये टीवी पर सिर्फ नरेंद्र मोदी और अडानी-अंबानी को दिखाते हैं।

भाजपा की जीत पर PM Modi ने दिल्लीवासियों को दी बधाई, कहा - 'विकास और सुशासन जीता'

Kejriwal ने स्वीकार की हार, बोले- जनता के बीच रहकर उनकी सेवा भी करते रहेंगे

पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस बोली- इतिहास को तोड़-मरोड़कर किया पेश

Webstories.prabhasakshi.com Home