Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप - बेरोजगारी और महंगाई देश में बड़ा मुद्दा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दौरान मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के सामने दो बड़े मुद्दे हैं। पहला है बेरोजगारी... दूसरा मुद्दा है महंगाई।

राहुल ने कहा कि हमें ऐसा भारत नहीं चाहिए जहां किसान के बेटे को मेहनत करने और प्राइवेट कॉलेज में लाखों रुपये देने के बाद भी रोजगार न मिल सके।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के हित में नोटबंदी और जीएसटी लागू करके छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है।

गाँधी ने कहा कि यूपी के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है, लेकिन उन्हें तेलंगाना या कर्नाटक में मिल सकता है। आप वहां जाकर मजदूरी कर सकते हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि आज देश की संपत्ति जैसे एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कोल, रेलवे सब बिक रहा है। कांग्रेस पार्टी इसे बचाने के लिए लड़ रही है।

राहुल ने कहा कि वे सड़क से लेकर संसद तक इसके लिए लड़ रहे हैं, मीडिया उनकी मदद नहीं कर रही। उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। वे लड़ेंगे और जीतेंगे।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home