Rahul Gandhi ने आप और बीजेपी पर बोला हमला, कहा - साफ पानी और हवा को तरस रही दिल्ली

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव के समर्थन में बादली में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान गांधी ने कहा कि आप और बीजेपी ने दिल्ली की जनता से विश्वासघात किया है। यहां के लोग साफ पानी और हवा के लिए तरस रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अब जनता ने ठान लिया है, आप-बीजेपी को सबक सिखाना है और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार को लाना है।

उन्होंने कहा कि हम मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी से समझौता नहीं करेंगे। क्योंकि हमारा हिंदुस्तान 'संविधान, मोहब्बत, भाईचारे' का है।

राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल 5 साल पहले यमुना का पानी पीने की बात कर रहे थे लेकिन वह पानी की बोतल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष गांधी ने चेतावनी दी कि केजरीवाल जी, यमुना का पानी छोड़िए, बादली की जनता जो पानी पी रही है, वही पीकर दिखा दीजिए।

राहुल गांधी ने कहा कि आप कभी मत भूलिएगा कि आपके साथ कौन खड़ा होता है, संविधान को कौन बचाता है और आपसे सच कौन बोलता है।

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Himachal Pradesh के मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से दहशत

भारतीय रेल के इंजन दूसरे देशों की ट्रेनें चलाने में मदद करेगा

Webstories.prabhasakshi.com Home