Raha ने प्यार से दी Christmas की बधाई, फोटोग्राफरों को पसंद आई

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर सुर्खियों में है

दरअसल, आलिया और रणबीर अपनी बेटी राहा के साथ शशि कपूर के घर क्रिसमस ब्रंच करने पहुंचे थे

इस दौरान राहा ने फ्लाइंग किस के साथ फोटोग्राफरों का अभिवादन किया

सिर्फ इतना ही नहीं राहा ने फोटोग्राफरों को क्रिसमस की बधाई भी दी

आलिया और रणबीर की बेटी राहा का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था

पिछले साल क्रिसमस पर रणबीर और आलिया ने पहली बार उसका चेहरा सबके सामने लाने का फैसला किया

अपने निजी जीवन को निजी रखने के लिए जाने जाने वाले इस जोड़े ने कभी-कभी अपनी बेटी की झलकियाँ साझा की हैं

Gold Digger के लेबल पर Dhanashree Verma ने ली चुटकी

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

Webstories.prabhasakshi.com Home