राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने वैश्विक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत को मजबूत स्थिति पर होने पर जोर दिया
राघव ने कहा केंद्र के मेक इन इंडिया को अब मेक एआई इन इंडिया में बदलना चाहिए
राघव चड्ढा ने कहा कि अमेरिका और चीन ने एआई में बड़ी प्रगति की है, जिनके पास चैटजीपीटी, जेमिनी, एंथ्रोपिक और ग्रोक है
राघव चड्ढा ने पूछा कि इस एआई युग में भारत कहां खड़ा है और आज भारत पीछे क्यों रह गया है?
चड्ढा के सवाल पर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ कहा कि विश्व गुरु भारत होगा
चड्ढा ने कहा कि दुनिया के 60% एआई पेटेंट अमेरिका के पास थे और चीन के पास 20 फीसदी था
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद चीन के आधे हिस्से के साथ पीछे है