हल्दी समारोह में Radhika Merchant ने पहना शानदार आउटफिट
हल्दी समारोह के लिए राधिका मर्चेंट पीले रंग के लहंगे चोली और फ्लोरल दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने डिजाइनर अनामिका खन्ना के खूबसूरत परिधान में राधिका की शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं
रिया की पोस्ट में राधिका की सैल्मन पिंक लहंगा चोली में तस्वीरें भी शामिल हैं, जिसे दुल्हन ने समारोह के बाद पहना था
राधिका मर्चेंट के खूबसूरत हल्दी परिधान में एक शानदार लहंगा चोली था
राधिका के पहनावे का मुख्य आकर्षण मोगरा के फूलों की कलियों से सजा फ्लोरल दुपट्टा था, जबकि बॉर्डर पर पीले गेंदे के फूल थे
राधिका ने अपने पहनावे को फ्लोरल ज्वैलरी से सजाकर शानदार लुक दिया
राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी से शादी करने जा रही हैं