अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्मों से दूल्हन की बहन अंजलि मजीठिया का लुक वायरल हो रहा है
अनंत और राधिका के हल्दी समारोह में अंजलि बड़े अनोखे बनारसी लहंगा चोली में नजर आई थी
उन्होंने नीले रंग की चोली के साथ गुलाबी रंग के बनारसी लहंगे को पहना था, जिस पर चांदी का काम था
अंजलि मजीठिया के लहंगे पर जरदोजी का काम था और स्कैलप्ड हेमलाइन थी
अंजलि के मेकअप की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट-टोन लिपस्टिक, हाइलाइट किए गए गाल और लाल बिंदी का इस्तेमाल किया था
रूबी, पन्ना और मोती से सजी एक स्टेटमेंट चोकर और मैचिंग इयररिंग्स ने अंजलि के लुक को और खूबसूरत बनाया
बता दें, अंजलि एनकोर फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की सबसे बड़ी बेटी हैं