Radhika Merchant की बड़ी बहन Anjali Merchant Majithia के लुक ने लुटी महफिल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्मों से दूल्हन की बहन अंजलि मजीठिया का लुक वायरल हो रहा है

अनंत और राधिका के हल्दी समारोह में अंजलि बड़े अनोखे बनारसी लहंगा चोली में नजर आई थी

उन्होंने नीले रंग की चोली के साथ गुलाबी रंग के बनारसी लहंगे को पहना था, जिस पर चांदी का काम था

अंजलि मजीठिया के लहंगे पर जरदोजी का काम था और स्कैलप्ड हेमलाइन थी

अंजलि के मेकअप की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट-टोन लिपस्टिक, हाइलाइट किए गए गाल और लाल बिंदी का इस्तेमाल किया था

रूबी, पन्ना और मोती से सजी एक स्टेटमेंट चोकर और मैचिंग इयररिंग्स ने अंजलि के लुक को और खूबसूरत बनाया

बता दें, अंजलि एनकोर फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की सबसे बड़ी बेटी हैं

Priyanka Chopra को क्यों याद आए Tom Cruise और Akshay Kumar?

Shefali Jariwala की मौत कैसे हुई, इस इतना सस्पेंस क्यों?

शादीशुदा अभिनेता Vijay को डेट कर रही हैं Trisha Krishnan?

Webstories.prabhasakshi.com Home