Pulkit Samrat की पहली रसोई, Kriti Kharbanda की फैमिली के बनाया हलवा

कृति खरबंदा ने शुक्रवार को पुलकित सम्राट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की

इन तस्वीरों में, अभिनेता हलवा बनाते नजर आ रहे हैं, जो शादी के बाद 'पहली रसोई' परंपरा का हिस्सा था

'पहली रसोई' परंपरा नयी दुल्हन निभाती है, लेकिन पुलकित ने इस स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए हलवा बनाया

पुलकित की इस अदा पर उनकी पत्नी कृति के साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी फिदा हो गए हैं

कृति खरबंदा ने हलवा बनाते हुए तस्वीरें साझा करते हुए अभिनेता की जमकर तारीफ की और उनपर खूब प्यार लुटाया

एक लंबे नोट में कृति ने लिखा, 'ठीक है तो कल कुछ बड़ा हुआ और मुझे फिर से प्यार हो गया....

....मैंने नहीं सोचा था कि यह संभव है, लेकिन फिर भी, यह हुआ, पुलकित की पहली रसोई कल हुई

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Shamita Shetty ने Raqesh Bapat के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की

Taylor Swift और ट्रैविस Travis Kelce ने मजेदार कैप्शन के साथ की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home