Pulkit Samrat की पहली रसोई, Kriti Kharbanda की फैमिली के बनाया हलवा

कृति खरबंदा ने शुक्रवार को पुलकित सम्राट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की

इन तस्वीरों में, अभिनेता हलवा बनाते नजर आ रहे हैं, जो शादी के बाद 'पहली रसोई' परंपरा का हिस्सा था

'पहली रसोई' परंपरा नयी दुल्हन निभाती है, लेकिन पुलकित ने इस स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए हलवा बनाया

पुलकित की इस अदा पर उनकी पत्नी कृति के साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी फिदा हो गए हैं

कृति खरबंदा ने हलवा बनाते हुए तस्वीरें साझा करते हुए अभिनेता की जमकर तारीफ की और उनपर खूब प्यार लुटाया

एक लंबे नोट में कृति ने लिखा, 'ठीक है तो कल कुछ बड़ा हुआ और मुझे फिर से प्यार हो गया....

....मैंने नहीं सोचा था कि यह संभव है, लेकिन फिर भी, यह हुआ, पुलकित की पहली रसोई कल हुई

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

मुंबई को बंबई कहने पर Kapil Sharma को मिली MNS की धमकी

Webstories.prabhasakshi.com Home