Health Tips । मानसून में ऐसे करें मच्छरों से अपना बचाव, नहीं होगा डेंगू
मानसून का मौसम में डेंगू के मामलों में काफी वृद्धि देखी जा रही है, जो खतरनाक है
डेंगू एडीज मच्छरों के काटने की वजह से फैलता है, जो गंभीर होकर मौत का कारण बन सकता है
ऐसे में मानसून के दौरान डेंगू से बचाव करना जरुरी है, ये कैसे करना है, चलिए जानते हैं
एडीज मच्छर अपने अंडे स्थिर पानी में देते हैं, इसलिए सभी संभावित प्रजनन स्थलों को खत्म करना महत्वपूर्ण है
अपनी त्वचा के साथ-साथ अपने कपड़ों पर मच्छर भगाने वाली दवाओं का इस्तेमाल करें
घर में मच्छरों की उपस्थिति को कम करने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर स्क्रीन या मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
घर के अंदर या फिर कहीं बाहर अपनी त्वचा को ढ़कने के लिए पूरे कपड़े पहनना जरूरी
मच्छर भगाने के लिए कॉइल और वेपोराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है
अपने घर और आस-पास की साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखें