चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं Priyanka Gandhi, पहली बार करेंगी नामांकन

वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है, जिसमें कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी इस बार चुनाव मैदान में उतरने वाली हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा 23 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान उनके साथ उनकी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस महासचिव और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी आगामी वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

ये फैसला होने के बाद प्रियंका गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की और वायनाड संसदीय सीट के लिए नामांकन और चुनाव प्रचार से पहले उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया।

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे और दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।

भारत के चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को प्रियंका की उम्मीदवारी को मंजूरी दी थी।

वायनाड सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार नव्या हरिप्रसाद ने कहा कि आगामी उपचुनावों में उनके प्रतिद्वंद्वी को "कड़ी प्रतिस्पर्धा" का सामना करना पड़ेगा।

'वोट चोरी' का विस्फोटक सबूत देने वाले हैं Rahul Gandhi

हालात का जायजा लेने पंजाब-हिमाचल दौरे पर जाएंगे PM Modi

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

Webstories.prabhasakshi.com Home