बिहार में आंदोलनरत छात्रों पर हुई कार्रवाई को लेकर Priyanka Gandhi सरकार की आलोचना की

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्र प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी छात्रों पर में पुलिस ने लाठीचार्ज और बारिश की बैछार की है।

इसको लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, "बिहार में तीन दिनों में दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली और पेपर लीक को रोकना सरकार का काम है।"

भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के जरिए प्रदर्शनकारी छात्रों की आवाज दबाई जा रही है।

उन्होंने कहा, " भीषण ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज अमानवीय है। भाजपा की डबल इंजन सरकार युवाओं पर दोहरे अत्याचार का प्रतीक बन गई है।"

प्रियंका की यह प्रतिक्रिया उनके भाई राहुल गांधी द्वारा पिछले सप्ताह की शुरुआत में भाजपा-एनडीए सरकार की आलोचना के बाद आई है।

राहुल ने इस घटना की तुलना 'एकलव्य के अंगूठे' के उदाहरण से करते हुए कहा था कि "पेपर लीक करके" उसी तरह युवाओं का भविष्य खत्म किया जा रहा है।

Mallikarjun Kharge का केंद्र सरकार पर वार, पीएम मोदी का संकल्प जुमलों से कम नहीं

PM Modi की दिल्ली को सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक

केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताने पर Pinarayi Vijayan ने लोगों से एकता की किया आह्वान

Webstories.prabhasakshi.com Home