Priyanka का Modi पर वार, बोलीं- वह महलों में रहते है, सत्ता से घिरे हुए हैं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ''शहंशाह'' बताया जो महलों में रहता है और आम आदमी की दुर्दशा को कभी नहीं समझ सकता।

उन्होंने यह जवाब पीएम द्वारा राहुल गाँधी को लगातार शहजादा के रूप में संदर्भित किए जाने पर दिया है

प्रियंका ने कहा कि उनके भाई राहुल ने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा की है

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि वह महलों में रहते हैं, उनका चेहरा साफ है, उनका सफेद कुर्ता हमेशा बिना किसी दाग ​​के बेदाग रहता है.....

.....वह कैसे समझेंगे कि पेट्रोल-डीजल कितना महंगा है या खेती कितनी महंगी है?

प्रधानमंत्री से हर कोई उनसे डरता है।' उसे कोई कुछ नहीं कहता। और अगर कोई आवाज उठाता है तो उसे दबाने की कोशिश की जा रही है।

एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा था कि पाकिस्तानी नेता 'शहजादा' के अगले प्रधानमंत्री बनने की दुआ कर रहे हैं।

Kharge बोले- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, बीजेपी के झूठ को चकनाचूर कर देंगे

1991 का वो ऐतिहासिक बजट, बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, कर दिया था Manmohan Singh ने कमाल

CM Yogi बोले - कांग्रेस ने अंबेडकर का किया अपमान, BJP उनके सपनों को पूरा कर रही

Webstories.prabhasakshi.com Home